हजारों बेघर और बेसहारा बच्चों के किंग अंकल है अनुपम खेर

मुंबई| अपने मूल्यों पर जीवन जीने वाले अनुपम खेर समाज की किसी बंदिश को नहीं मानते हैं | फिल्में अच्छा करें या नहीं उनको फर्क पड़ता है सिर्फ अपने किरदार का जिससे वो ज़ोरदार और दमदार तरीके से पेश करते आए हैं। 66 की उम्र के होने के बाद भी वह हमेशा तैयार रहते है, लेकिन समाज के हर एक आम आदमी हो या उनसे जुड़े मुद्दे वो बिना डरे और बेबाकी अंदाज़ से अपनी बात कहने के लिए हमेशा जाने जाते है | आज सुबह भी कुछ ऐसा ही हुआ जब अनुपम खेर ने अपनी ज़िन्दगी से जुड़ा एक लम्हा अपने फैन्स के साथ साझा किया |वो दरअसल वे आज सुबह अपनी मॉर्निंग वॉक पर निकले जो वो हमेशा से जाते ही है | इस दौरान वे एक नन्ही बच्ची और उसके साथी से मिले और उनके साथ कुछ पल गुज़ारे | ये पूरा का पूरा वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म Koo पर शेयर किया| वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये बचे अनुपम खेर से लम्बे समय से जुड़े हुए है और शायद कोरोना काल के कारण उनकी मुलाकातनहीं हो पाई थी। अपने किंग अनुपम अंकल को आते देख सभी बच्चे दौड़कर किस तरह उनके पास आ गए, यह देखना वाकई में बेहद अद्भुत है।

शेयर करें