रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सवेरे यहां अपने निवास कार्यालय से राजधानी रायपुर की केंद्रीय जेल सहित प्रदेश की 5 केंद्रीय जेल, जिला और उप जेलों के अधिकारियों और कैदियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। उन्होंने वहां कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपायों की जानकारी प्राप्त की। श्री बघेल ने जेल में सोशल डिस्टेनसिंग, साफ-सफाई, मास्क के उपयोग, बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए।