बेमेतरा। मुस्लिम युवा द्वारा बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा एवं सकुन्तला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा अवनीश राघव अध्यक्ष जिला जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा एवं रेहाना वाहिद रवानी सभापति नगर पालिका परिषद बेमेतरा होरी सिंह ठाकुर ष्ब्डव्ष् बेमेतरा मंगत राम साहू उपाध्यक्ष भूपु नगर पालिका परिषद बेमेतरा पार्षद राम ठाकुर बाजार पारा मुस्लिम सराय के सामने इनके हाथो से मुस्लिम युवाओं द्वारा राशन के पैकेट का वितरण कराया गया मुस्लिम युवाओं द्वारा विभिन्न वार्डो में घूम घूम कर राशन के पैकेट का वितरण विभिन्न घरो में जाकर किया गया।
इस अवसर पर बेमेतरा विधायक आशीष छाबरा द्वारा कोरोना वायरस आपदा होने पर मुस्लिम युवा द्वारा इस दुख की घड़ी पर आपने सहयोग और साधन से दूर दूर लोगों के घर जाकर भी राशन का वितरण किया गया। ये मुस्लिम युवाओं के लिए अच्छी पहल है और आगे भविष्य में भी मुस्लिम युवक किसी की मदद करने में पीछे नही हटेंगे।
वाहिद रवानी भूण्पु सभापति नगर पालिका परिषद बेमेतरा डॉ सादिक क़ुरैशी मां कर्मा हॉस्पिटल, डॉ जफर क़ुरैशी, सैय्यद साकिब अली, सैय्यद सैफ अली कलेक्शन,सैय्यद फैज़ान अली गोलू फैज़ान फार्मेसी, आसिफ मेमन, वेल्डिंग एवं फेब्रिकेशन, तौफीक मेमन मंडी, एजाज शेखानी, ताहिर मेमन मेमन ट्रेडर्स, वसीम खान,सृजन पब्लिक स्कूल,रसोई रेस्टोरेंट, बह25 ढाबा, सैय्यद राजा अली, सैय्यद इमरान अली टीपू, सैय्यद शब्बीर अली,बेमेतरा ट्रांसपोर्ट, अजीज शेखांनी, आदिल मालकानी,थोक फटाका विक्रेता, शब्बीर शेख,एजेंसी इन सभी मुस्लिम युवाओ के सहयोग से वितरण किया गया है।