रायपुर। प्रदेश में सोमवार को फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कल राज्य में 44 नए मामले सामने आए हैं। इसमें राजधानी रायपुर से 4 संक्रमित शामिल है। राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 6 दिसंबर की स्थिति में प्रदेश की पाॅजिटिविटी दर 0.19 प्रतिशत है।
15 जिलों में कल कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। सोमवार को प्रदेश भर में हुए 22,988 सैंपलों की जांच में से 44 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 37 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए। कल राजधानी रायपुर में 4 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं राज्य में कल कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 337 है।