नई दिल्ली। अमेरिका में नौकरी का गोल्डन चांस मिलने वाला है। भारतीय आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने अगले 5 साल में अमेरिका में 12 हजार लोगों को नौकरी देने की योजना बनाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार इनमें लगभग 2 हजार लोगों को अगले डेढ़ साल के भीतर एचसीएल के साथ काम करने का मौका दिया जाएगा। कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह हायरिंग अमेरिका में स्थानीय लोगों को रोजगार देने के उसके प्रोग्राम राइज एट एचसीएल का हिस्सा है। इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसी भारतीय आईटी कंपनियों ने पिछले कुछ साल के दौरान अमेरिका में हायरिंग तेज की है। यह प्रयास अमेरिकी नौकरियों को आउटसोर्स किए जाने की बात को गलत साबित करने के लिए है।