सरकार की इस स्कीम में लगाएं हर माह मात्र 1 रुपए, मिल सकती है 2 लाख की सुविधा

नई दिल्ली। गरीबों और आम लोगों के हित के लिए केंद्र सरकार बहुत सस्ती और अच्छी बीमा योजना लेकर आई है। इस स्कीम में हर माह मात्र 1 रुपए जमा करने होंगे यानी साल का 12 रुपए जमा करना होगा। इससे आप 2 लाख रुपए का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस पा सकते हैं। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जो एक दुर्घटना बीमा योजना है। रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक ऐसी कारगर स्कीम है, जिसके तहत हर महीने बस 1 रुपए या साल भर में सिर्फ 12 रुपए जमा करके आपको 2 लाख रुपए का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस पा सकते हैं। यह योजना बहुत कम प्रीमियम में जीवन बीमा देती है। कुछ साल पहले केंद्र सरकार ने बहुत कम प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की थी। पीएमएसबीवाई का सालाना प्रीमियम बस 12 रुपए है। मई महीने के अंत में इसका प्रीमियम जमा किया जाता है। सबसे खास बात कि आपके बैंक खाते से 31 मई को यह राशि खुद ही कट जाती है। इसलिए ध्यान रखें कि अगर आपने पीएमएसबीवाई ली है तो अपना बैंक अकाउंट खाली न रखें।

शेयर करें