हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी, मैदानी इलाकों में गिरा तापमान

नई दिल्ली। पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ ही सर्दी के आगमन की शुुरुआत हो गई है। वहीं मैदानी इलाकों के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में ठंड में और इजाफा होगा। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है

उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बर्फबारी के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आई है। रुद्रप्रयाग में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इसके बाद केदारनाथ धाम पूरी तरह से बर्फ में ढक गया है। वहीं, चमोली में भी ताजा हिमपात ने इलाके को बर्फ से ढक दिया है। उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल औली में एक बार फिर जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिली है।

शेयर करें