रायपुर। भाजपा के पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब अपने ही बड़बोले वादों के बोझ तले दबती जा रही है। प्रदेश का हर वर्ग वादे पूरा करने के लिए बार-बार आंदोलन करके भूपेश सरकार को झकझोरने के लिए विवश हो रहा है और प्रदेश सरकार अपने खिलाफ उठ रही हर आवाज़ को दबाने में लगी है।
अग्रवाल ने कहा कि राजधानी में बस्तर संभाग के नक्सली क्षेत्रों समेत बिलासपुर संभाग में पदस्थ पुलिस कर्मियों के परिजनों के आंदोलन और उस दौरान आंदोलित परिजनों के साथ डंडे के ज़ोर पर की गई बदसलूकी प्रशासन तंत्र के बेज़ा इस्तेमाल की सबसे कलंकपूर्ण घटना है।