लॉकडाउन में स्टेशन बना राहत शिविर ,पैंट्री कार में बन रहा है भोजन

धनबाद। विश्वव्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के बीच धनबाद रेलवे स्टेशन राहत शिविर में तब्दील हो गया है और झारखंड-बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई यात्री फंसे है, इनके लिए पैंट्री कार में भोजन बनाया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 मार्च के बाद यह व्यवस्था लागू हुई तो ट्रेन का परिचालन भी बंद हो गया। रेलवे ने ट्रेन के पहियों को रोका तो यात्रा को सुखद के साथ-साथ यात्रियों को स्वादिष्ट भोजन मुहैया करनेवाले पैंट्री कार के कर्मी धनबाद रेलवे स्टेशन में हीं फंस गए।

सभी कर्मी एलेप्पी ट्रेन के पैंट्री कार स्टाफ हैं और कोई बिहार, कोई एमपी-बंगाल तो कोई महाराष्ट्र के निवासी हैं। अभी इन कर्मियों को भोजन तो मिल रहा है लेकिन घर की चिंता सता रही है। इन कर्मियों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि बिहार के बक्सर के रहनेवाले दिनेश कुमार कहते हैं उन सभी का टेस्ट करवाया गया और रिपोर्ट भी नेगेटिव है। इसकी जानकारी घरवालों को दी गयी है लेकिन अपने हैं चिंता तो करेंगे ही। कहते हैं कि अब इंतजार है की जल्द से जल्द ट्रेन चले और वे अपनों से मिल सकें।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *