देशभर में आज से 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू

नई दिल्ली। देश में सोमवार से 15 से 18 साल के 7.50 करोड़ किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। बताया जा रहा है कि 2007 या इससे पहले जन्मे बच्चे रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन ले सकते हैं। बच्चों को अभी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन ही लगाई जाएगी। 15 से 18 साल के लोगों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर भी बनाए गए हैं। वैक्सीन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। इसके लिए कोविन ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट, स्कूल का आई कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।

शेयर करें