बेंगलुरु/रायपुर। कर्नाटक के उडुपी में सरकारी कॉलेज के स्टाफ ने कुछ छात्राओं को हिजाब पहनकर क्लास में आने से रोक दिया। स्टाफ ने छात्रा से उसके माता-पिता को बुलाने की बात कही। इसके बाद भारतीय इस्लामिक संगठन और कॉलेज के छात्रों ने आपत्ति जताई है। एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से इसकी शिकायत की है। कलेक्टर ने कहा कि इस बारे में प्राचार्य से बात हुई है।