रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वरिष्ठ साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को फ़ोन करके कुशलक्षेम जाना। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने श्री शुक्ल से जानना चाहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थिति पर एक साहित्यकार के रूप में वो क्या सोचते हैं। मुख्यमंत्री ने श्री शुक्ल से आग्रह किया कि वो उन्हें कुछ नई कविताएं पढ़ने के लिए भेजे। श्री शुक्ल ने उनके आग्रह को स्वीकार किया।