टिकटॉक 100 करोड़ से ज्यादा बार हुआ डाउनलोड

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण होने वाले लॉकडाउन का सबसे ज्यादा फायदा शॉर्ट विडियो मेकिंग ऐंड शेयरिंग प्लैटफॉर्म टिकटॉक को हुआ है। ऐंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक टिकटॉक की पॉप्युलैरिटी लॉकडाउन के बीच तेजी से बढ़ी है। इसका नतीजा रहा कि गूगल प्ले स्टोर पर टिकटॉक डाउनलोड्स की संख्या 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। टिकटॉक को यूजर्स के शॉर्ट विडियो फॉर्मैट के कारण काफी पसंद कर रहे हैं। इसमें यूजर अपने विडियो शूट, पोस्ट और शेयर करने के साथ ही दूसरे क्रिएटर्स के विडियो देखकर खुद को एंटरटेन करते हैं। कोविड-19 लॉकडाउन के कारण इसके डाउनलोड्स में तेजी आई। इसके साथ ही टिकटॉक फेसबुक लॉसो, इंस्टाग्राम और लाइक विडियो को कड़ी टक्कर भी दे रहा है। ऐंड्रॉयड ओएस पर टिकटॉक की बढ़त पिछले कई महीनों से जारी है। वहीं, फरवरी के अंत तक यह गूगल प्ले-स्टोर पर तीसरा सबसे ज्यादा बार डाउनलोड होने वाला ऐप था। इसके अगले महीने यानी कि मार्च में लोगों ने टिकटॉक को काफी ज्यादा इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था और यह प्ले स्टोर पर 100 करोड़ डाउनलोड्स के साथ दूसरा सबसे ज्यादा बार इंस्टॉल किया जाने वाला ऐप बन गया। टिकटॉक की पॉप्युलैरिटी और डाउनलोड संख्या में हुई कमाल की बढ़ोतरी को देखते हुए कहा जा सकता है कि लॉकडाउन पीरियड में करोड़ों लोगों के एंटरटेनमेंट का मुख्य जरिया हो गया है। यूजर्स के एंटरटेनमेंट में रुकावट न आए इसके लिए कंपनी ने स्ट्रीमिंग क्वॉलिटी को गिरा दिया है ताकि इंटरनेट पर अधिक दबाव न पड़े। बता दें कि कोवीड-19 लॉकडाउन के कारण लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं। इस दौरान लोग समय बिताने के लिए स्मार्टफोन और अलग-अलग ऐप्स का काफी इस्तेमाल कर रहे हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *