मुंबई। अभिनेता पूरब कोहलीके पूरा परिवार ने कोरोना की जंग को जीत लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके दी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस पोस्ट के जरिए बताया कि अब उनकी और उनके पूरे परिवार की सेहत कैसी हैं। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर पूरब कोहली ने जैसे ही ये खबर दी कि वो और उनकी पूरा परिवार कोरोना वायरस की चपेट में हैं, फैन्स उनके और उनके परिवार के जल्द ठीक होने की दुआं करने लगे। हाल ही में उन्होंने फैंस को खुशखबरी देते हुए बताया कि वो और उनकी परिवार दोनों बिवकुल ठीक हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैन्स की दुआओं के लिए शुक्रिया कहा है। उन्होंने लिखा कि ‘आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। हम सब अब ठीक हैं और पूरी तरह से बीमार से रिकवर हो चुके हैं। कृपया ध्यान रखें कि सभी का इस समय घर में रहना बेहद जरूरी है। हां ये मुश्किल है, लेकिन हमें पहले इस महामारी को मात देनी है और फिर एनर्जी बचानी है। हमें अपने शरीर को आराम देना है और ताकत जमा करनी है। भगवान न करें लेकिन अगर आप इस वायरस की चपेट में आ गए तो आपके शरीर को बहुत सारी ताकत की जरूरत पड़ेगी। आपका शरीर ही आपका असली हथियार है।’ बता दें कि इस पोस्ट के जरिए उन्होंने उन लोगों को सलाम किया है, जो दिन-रात इस खतरनाक वायरस के बीच अपने प्राणों की चिंता न करते हुए, दूसरे लोगों के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा, ‘देश और दुनिया के फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स को बड़ा शुक्रिया, जो अपनी और अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर मरीजों की मदद कर रहे हैं।