टोक्यो। कोरोना महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए आगे बढ़ाया गया है पर जिस प्रकार से दुनिया भर में यह महामारी बढ़ती जा रही है। उससे यह भी कहा जा रहा है कि अगले साल भी इसके आयोजन की कोई गारंटी नहीं दी जा सकती है। वहीं अब टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों का कहना है कि अगर एक बार फिर ओलंपिक खेल स्थगित करने पड़े तो उनके पास कोई अन्य विकल्प या दूसरी योजना नहीं है। ओलंपिक के प्रवक्ता जापान के मासा तकाया ने कहा कि आयोजक अभी यही सोचकर तैयारी कर रहे हैं कि ओलंपिक 23 जुलाई 2021 से जबकि परालंपिक 24 अगस्त से शुरू होंगे। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और जापानी अधिकारियों ने ओलंपिक के एक साल तक स्थगित करने के फैसले के बाद नयी तिथियां घोषित कीं थी। तकाया ने कहा, ‘‘हम नये लक्ष्य की तरफ काम कर रहे हैं। हमारी अन्य कोई योजना नहीं है।’’ इस महामारी के फैलने और हजारों लोगों की मौत को देखते हुए सवाल उठ रहे हैं कि क्या केवल 15 महीनों में ही ओलंपिक का आयोजन करना संभव होगा। इससे पहले ओलंपिक साल 2020 जुलाई में आयोजित किया जा रहा था पर कोरोना महामारी के दुनिया भर में फैलने से इसे अगले साल तक के लिए स्थगित करना पड़ा है।