दिल्ली ने दमदार खेल से तमिलनाडु के सामने जो चुनौती रखी थी, मौका था उसका करारा जवाब देने का तमिलनाडु ने ये काम बखूबी किया और, इसमें बड़ा रोल प्ले किया शाहरुख खान ने अपने शानदार फॉर्म का सिलसिला शाहरुख खान ने रणजी ट्रॉफी में भी बरकरार रखा है इसी का नतीजा रहा कि उन्होंने मिडिल ऑर्डर में उतर दमदार शतक जड़ा खास बात ये है कि उन्होंने शतक जड़ने के बाद उसे बड़ा रूप भी दिया शाहरुख की इस दबंगई से तमिलनाडु के लिए दिल्ली अब दूर नहीं रणजी ट्रॉफी में शाहरुख खान के बल्ले से निकला ये पहला शतक है इससे पहले उन्होंने इस घरेलू टूर्नामेंट में सिर्फ 2 अर्धशतक जड़े थे शाहरुख खान ने अपना पहला रणजी शतक टूर्नामेंट में छठा रणजी मैच खेलते हुए जड़ा है
शाहरुख खान ने दिल्ली के खिलाफ पहली इनिंग खेलते हुए मैदान के हर कोने में रन बरसाए उन्होंने सबसे ज्यादा रन ऑन साइड पर बटोरे. उनकी पारी में चौके-छक्कों की भरमार दिखी. शतक जमाने के बाद वो बहुत जल्दी 150 रन तक पहुंच गए उन्होंने अपने 150 रन 113 गेंदों पर पूरे किए इस दौरान 16 चौके और 8 छक्के जड़े. दाएं हाथ के शाहरुख खान की इस दमदार पारी की बदौलत तमिलनाडु की टीम दिल्ली के पहली पारी के स्कोर को अब पार करने के करीब पहुंच चुकी है