बेहद अनोखो अंदाज में हुई फरहान अख्तर संग शिबानी दांडेकर की शादी

बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटिड अभिनेता फरहान अख्तर और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। वेडिंग फोटो में एक ओर जहां फरहान काफी डैशिंग दिख रहे हैं तो वहीं शिबानी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अपने इन वेडिंग फोटोज में बेहद कमाल के दिख रहे हैं। फरहान अख्तर ने शादी के खास मौके पर ब्लैक सूट पहना है, जिस में वो डैपर दिख रहे हैं। इसके दूसरी ओर शिबानी लाल ड्रेस में बहुत प्यारी दिख रही हैं। फरहान- शिबानी साथ में बहुत क्यूट दिख रहे हैं। इन फोटोज को फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं।

शेयर करें