बेसहारा बच्चों के लिए विश्व कप का बल्ला, दस्ताने आदि नीलाम कर रहे राहुल

मुम्बई। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने बेसहारा बच्चों की सहायता के लिए विश्व कप के बल्ले और उस दौरान उपयोग में लाये सामानों की नीलामी शुरु कर दी है। अपने जन्मदिन पर ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो संदेश में राहुल ने कहा कि नीलामी से प्राप्त होने वाली यह धनराशि अवारे फाउंडेशन के पास जाएगी, जो देश में वंचित और कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा दिलाने के क्षेत्र में काम करता है। राहुल ने कहा, ‘मैंने अपने क्रिकेट पैड, दस्ताने, हेलमेट और अपनी कुछ जर्सी हमारे सहयोगी भागीदार भारत आर्मी को दान करने का फैसला किया है। वे इन चीजों की नीलामी करेंगे और इससे प्राप्त होने वाली धनराशि अवारे फाउंडेशन को जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘यह फाउंडेशन बच्चों की मदद करता है।

यह विशेष है और मैं ऐसा करने के लिए कोई बेहतर दिन नहीं चुन सकता।’ नीलामी सोमवार से शुरू हो गई है। नीलामी में जिन चीजों को रखा गया है उनमें राहुल का विश्व कप 2019 का हस्ताक्षर वाला बल्ला, टेस्ट, वनडे और टी20 की जर्सी तथा दस्ताने, हेलमेट और पैड शामिल हैं।’ राहुल ने कहा, ‘नीलामी में भाग लें तथा मेरे और बच्चों के प्रति थोड़ा प्यार दिखाएं और कोरोना महामारी के कारण जारी इस कठिन समय में साथ रहें। हम सभी इससे मजबूत होकर बाहर निकलेंगे।’

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *