पेट्रोल-डीजल के नए दाम हुए जारी

जहां एक तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर हमारे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम 112 दिनों से स्थिर हैं | यानी, भारत में 112 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में न तो किसी तरह की कोई कटौती हुई है और न ही किसी तरह की कोई बढ़ोतरी हुई है |

पेट्रोल-डीजल के नए दाम

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है | कच्चे तेल के दामों में जिस रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है, वह सिर्फ आम जनता के लिए ही नहीं बल्कि दुनियाभर के तमाम देशों की सरकार के लिए भी चिंता का विषय है | बुधवार, 23 फरवरी को भी कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है | इस बढ़ोतरी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 97 डॉलर प्रति बैरल हो गई है | कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच देशभर में बुधवार, 23 फरवरी के लिए पेट्रोल और डीजल के नए दाम भी जारी कर दिए गए हैं | देशभर में आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है | आपको बता दें कि हमारे देश में ईंधन की कीमतों में बदलाव हुए आज 112 दिन हो गए हैं और 112 दिनों से हमारे देश में तेल के दाम स्थिर हैं |

 

शेयर करें