नेटफ्लिक्स पर लॉन्च होगा तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एनिमेटेड वर्जन

टीवी का सुपरहिट कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई सालों से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है। खास बात यह है कि इस शो के लगभग हर एक किरदार ने दर्शकों के बीच खास जगह बना ली है। दयाबेन से लेकर जेठालाल, बबीता जी, भिड़े और डॉक्टर हाथी समेत हर किरदार की अपनी-अपनी खासियत है। इस शो से जुड़े हर एक कलाकार ने अपने किरदार में इस कदर जान फूंकी है कि आज भी यह शो दर्शकों का पसंदीदा कॉमेडी शो बना हुआ है। अब मेकर्स ने इस सुपरहिट कॉमेडी शो को नए अंदाज के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारने का फैसला लिया है। जल्द ही आप तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एनिमेटेड वर्जन का लुत्फ भी उठा सकेंगे।

 

शेयर करें