ट्रंप बोले-भारत समझेगा अमेरिका की मजबूरी

नए आव्रजन आदेश से संबंधों पर नहीं पड़ेगा असर

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में आव्रजन पर 60 दिन की रोक लगाने वाले एक्जीक्यूटिव आर्डर के बाद कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत अमेरिका की मजबूरी समझेगा। इस आदेश से भारत-अमेरिका के बीच संबंध प्रभावित होने की संभावना नहीं है। इसका इशारा देते हुए केंद्र सरकार के एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि फिलहाल इस आदेश से भारत पर पडऩे वाले संभावित प्रभाव का अध्ययन किया जा रहा है। सूत्र ने कहा, यह देखते हुए कि लोगों से लोगों का संपर्क दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों की ‘आधारशिलाÓ है, हमें उम्मीद है कि यह संबंध आगे भी जारी रहेंगे। बता दें कि ट्रंप ने बुधवार को उस एक्जीक्यूटिव आर्डर पर हस्ताक्षर किए थे, जिनमें विदेशियों के ग्रीन कार्ड हासिल करने और आव्रजन पर अस्थायी रूप से रोक लगाई गई थी। यह कदम कोरोना वायरस महामारी के चलते अर्थव्यवस्था को पहुंचे नुकसान से अमेरिकी नागरिकों की नौकरियों को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया है। हालांकि, इस आदेश का प्रभाव उन लोगों पर नहीं पड़ेगा, जो पहले से अमेरिका में रह रहे हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस आदेश का प्रभाव कितने भारतीयों पर पड़ेगा। बता दें कि 2019 में अमेरिका में 5.77 लाख लोगों को वैध प्रवास की अनुमति दी गई थी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *