नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक से पहले कांग्रेस ने उम्मीद जताई कि सरकार बैठक में लॉकडाउन खत्म होने के बाद बनने वाले हालात से निपटने की योजना पेश करेगी। सरकार के कोरोना वायरस से मुकाबले की रणनीति पर सवाल उठाते हुए पार्टी ने कहा कि सरकार को जांच बढानी चाहिए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश की प्रतिदिन 1 लाख नमूनों की जांच करने की क्षमता है। पर प्रतिदिन सिर्फ 39 हजार जांच क्यों की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि क्या यह समस्या को कम करके दिखाने का प्रयास है या फिर सरकार अनिश्चय की स्थिति में हैं। मनीष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री सभी प्रदेशों के सीएम से चर्चा करेंगे। उम्मीद है कि लॉकडाउन खुलने के बाद और अगले 3 माह की स्थिति को लेकर संपूर्ण रणनीति रखेंगे। उन्होंने कहा कि इस आपदा से निपटने के लिए जब तक कोई राष्ट्रीय योजना नहीं होगी तब तक राज्य लॉकडाउन के बाद हालात से निपटने के लिए कोई योजना नहीं बना सकते हैं।