मध्य प्रदेश के गरीब भूखे 5 लोगों को तहसीलदार ने कराया राशन उपलब्ध

बिलासपुर । बर्तन बेचकर जीवन यापन कर रहे मध्यप्रदेश के मजदूरों के पास जब खाना की व्यवस्था नही होने की जानकारी पार्षद ने तहसीलदार को दी तब तहसीलदार ने आधे घंटे के भीतर ही राशन भिजवाया।

नगरपालिका वार्ड क्रमांक 4 सुभाष नगर डबरीपारा में बर्तन बेचने वाले पिछले 6-7 वर्षो से 20-25 लोग रहते है जिसमें लगभग 20 लोग मध्यप्रदेश वापस चले गए और पांच लोग खिलावन सोनकर पप्पू सोनकर बाबू लाल सोनकर लखन लाल सोनकर बबलू सोनकर सभी मध्यप्रदेश माधवगंज तहसील अजयगढ जिला पन्ना के निवासी है जो कि तखतपुर सहित आसपास क्षेत्र में बर्तन बेचकर जीवन यापन करते है 24 मार्च से लाकडाउन के बाद से इन सभी के बाद जमा राशि खतम हो गई और कुछ समय से इनके पास भोजन नही पहुंचने से पांचों लोगों के पास खाने पीने की व्यवस्था नही थी वार्ड पार्षद टेकचंद कारडा आज वार्ड में भ्रमण के समय जब इनके घर पास पहुंचें तब इन्होंने बताया कि इनके पास खाने की व्यवस्था नही है इसके बाद तत्काल तहसीलदार तखतपुर भूपेंद्र जोशी को इसकी जानकारी दी गई तब तहसीलदार भूपेंद्र जोशी ने आधे घंटे के भीतर ही दाल चांवल सब्जी आटा तेल सहित अन्य सामाग्री मजदूरों के यहां पहुंचाया जिसके बाद पार्षद श्री कारडा ने तहसीलदार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *