नया पुल बनकर तैयार
बिलासपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे देश की तरह प्रदेश में भी महसूस किए जा रहे जानलेवा खौफ और लाक डाउन की परेशानियों के बीच बिलासपुरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है… 20 अप्रैल के बाद लॉक डाउन के नियमों में दी गई हल्की-फुल्की ढील के बाद प्रदेश में कहीं-कहीं शासकीय काम शुरू हो गये। इसका एक सबसे बड़ा लाभ बिलासपुर शहर को यह मिलने जा रहा है कि यहां अरपा नदी पर पुराने बूढ़े पुल के बाजू में बन रहे नये पुल का निर्माण लगभग पूर्णता की ओर है।लाक डाउन घोषित होने के पहले तक काफी तेजी से चल रहे इस पुल का काम लाक डाउन घोषित होने के बाद से ठप्प पड़ा था। तब उसके मात्र दो स्लैब बचे थे। जिसमें से एक स्लैब में सेंटरिंग का कुछ काम और ढलाई बची हुई थी।
काबिले गौर है कि अरपा के पुराने पुल के एक ओर का, एक नया पुल पहले ही बन चुका था। वहीं दूसरी ओर हो रहा पुल निर्माण का काम भी तकरीबन पूर्णता की ओर है। बीस अप्रैल को लाकडाउन में छूट के मिलते ही पुल पर एक और स्लैब में की ढलाई काम पूरा कर दिया गया है। अब इस पर मात्र एक… और वह भी ?आखरी स्लैब का काम ही, बाकी रह गया है। इसके लिए भी सेंटरिंग का काम काफी तेजी से चल रहा है। अनुमान है कि 15 दिनों के भीतर सेंटरिंग का काम पूरा होकर इस आखिरी स्लेब की भी ढलाई कर दी जाएगी। जिसके साथ ही पुराने अरपा के बाजू में बन रहा है रिवर व्यू से लगा यह पुल भी बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके बाद यहां से आने जाने वालों को हमेशा हमेशा के लिए पुल पर लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी।