27 जून से दक्षिण अफ्रीका में होगी क्रिकेट की वापसी

जोहानिसबर्ग । दक्षिण अफ्रीका में इसी माह के अंत से क्रिकेट की वापसी होगी। कोरोना वायरस महामारी के बाद अब तक यहां खेल मुकाबले रुके हुए थे। अब 27 जून को क्रिकेटर सेंचुरियन तीन महीने के बाद मैदान पर वापसी करेंगे। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मार्च से ही यहां सभी मुकाबले रुके हुए थे। यह मैच दर्शकों के बिना ही खेला जाएगा हालांकि इस इस मैच का प्रसारण टीवी पर होगा। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी जाक फाउल ने कहा कि यह प्रस्तावति मैच चैरिटी के लिए होगा और सरकार से अनुमति मिलने पर ही खेला जाएगा।
वहीं बोर्ड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोएब मांजरा ने कहा कि संक्रमण का खतरा रोकने के लिए मैच में कड़े नियम रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘स्टेडियम बिल्कुल खाली रहेगा और स्टाफ में भी कुछ ही लोगों को वहां रहने की अनुमति रहेगी।’ साथ ही कहा, ‘खिलाड़ी तीन दिन पहले से ही जैविक रुप से सुरक्षित माहौल में रहेंगे। सेंचुरियन पहुंचने से पहले ही उनका टेस्ट होगा और पहुंचने के पांच दिन बाद भी टेस्ट होगा।’

शेयर करें