लाहौर । पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और बल्लेबाज हैरिस सोहेल अगस्त, सितंबर में होने वाले इंग्लैंड दौरे से हट गये हैं। इन दौनो ने ही दौरे से हटने के लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने एक बयान में कहा, ‘आमिर ने इसलिए हटने का फैसला किया, क्योंकि वह अगस्त में अपने दूसरे बच्चे के जन्म पर यहां रहना चाहते हैं, जबकि हैरिस भी पारिवारिक कारणों से दौरे पर नहीं जा सकेंगे।’ बोर्ड के अनुसार पाकिस्तान तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए 28 खिलाड़ियों और 14 सहयोगी स्टाफ के सदस्यों को भेजेगा। इस सप्ताह के शुरू में ही पाक बोर्ड ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां खिलाड़ियों के ट्रेनिंग शिविर को भी रद्द कर दिया था। इसलिए उसने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से ऐसा कार्यक्रम बनाने को कहा है कि जिससे पाक टीम जून के शुरू में अभ्यास के लिए लंदन पहुंच जाए।