मनीष सिसोदिया संभालेंगे दिल्ली का स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली । उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय का कामकाज भी संभालेंगे। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति के कारण दिल्ली में कोरोना की रोकथाम एवं उपचार की जिम्मेदारी अब सिसोदिया निभाएंगे। सत्येंद्र जैन फिलहाल बिना किसी विभाग के मंत्री रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन के लिए कहा कि अपनी सेहत का ख्याल किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे। अपना ख्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों। इसके साथ ही केजरीवाल ने उनके सभी विभागों की जिम्मेदारी ससोदिया को सौंप दी है। सत्येंद्र जैन बुधवार शाम आई कोरोना जांच की दूसरी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

शेयर करें