क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी बनना चाहते हैं स्ट्रास

मेलबर्न । इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रास भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी बनना चाहते हैं। हाल में केविन राबर्ट्स के इस्तीफे के बाद से ही यह पद खाली हुआ है। सीए कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से ही आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इसी से निपटने में असफल करने के कारण राबर्ट्स को राबर्ट्स ने अप्रैल में ही सीए का 80 फीसदी स्टाफ कम कर दिया था। उन्होंने प्रांतों की अनुदान राशि में भी कमी कर दी थी और वह खिलाड़ियों के साथ नये भुगतान करार पर काम कर रहे थे। राबर्ट्स के कुछ फैसलों की कड़ी आलोचना भी हुई। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार स्ट्रास इससे पहले 2015 से 2018 तक इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के निदेशक रहे हैं। राबर्ट्स के इस्तीफे के बाद अभी निक हॉकले अंतरिम रुप से मुख्य कार्यकारी बनाये गय हैं पर सीए इस काम के लिए किसी पूर्णकालिक मुख्य कार्यकारी की तलाश कर रहा है। स्ट्रास ने 100 टेस्ट में 7037 रन और 127 एकदिवसीय में 4205 रन बनाये। उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट की सेवाओं के लिये नाइट की उपाधि से भी सम्मानित किया गया है। स्ट्रास की उम्मीद्वारी पर लोगों की मिश्रित प्रतिक्रिया हो सकती है क्योंकि उन्होंने 2005, 2009 और 2010-11 के एशेज अभियान में इंग्लैंड की तरफ से अहम भूमिका निभायी थी। दक्षिण अफ्रीका में जन्में इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने ईसीबी निदेशक के रूप में इंग्लैंड क्रिकेट की संस्कृति को बदलने में भी अहम भूमिका निभायी।

शेयर करें