सहयोगी स्टाफ की कमी से खिलाड़ियों पर प्रभाव नहीं : लैंगर

सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि सहयोगी स्टाफ की संख्या कम होने से खिलाड़ियों पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच रहे ग्रीम हिक को बुधवार को कोचिंग स्टाफ की सूची से हटा दिया। कोरोना महामारी के चलते आये आर्थिक संकट को देखते हुए क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने जिन 40 लोगों को निकाला है उनमें हिक भी शामिल हैं। लैंगर ने कहा, ‘‘कोई भी मेरी यह आलोचना नहीं कर सकता कि मैं काम करने के लिए तैयार नहीं रहता। निश्चित तौर पर हमारे साथ कम स्टाफ है पर इसके बावजूद खिलाड़ियों को हमारा अच्छा समर्थन मिलेगा।’’ लैंगर ने कहा कि हिक को उनके हटाए जाने के बारे में बताना बिना हेलमेट के कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श का सामना करने की तरह था। उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं हैं कि वह शानदार व्यक्ति है। आप हिक से अधिक काम के प्रति ईमानदार व्यक्ति से नहीं मिल सकते। काम के प्रति उसकी निष्ठा अविश्वसनीय है, खेल के प्रति उसका ज्ञान अविश्वसनीय है, इसलिए निश्चित तौर पर यह मुश्किल फैसला था।’’ वहीं लैंगर ने संकेत दिए कि पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ बड़ी श्रृंखलाओं के लिए टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

शेयर करें