नई दिल्ली । पहले से ही मंदी की मार झेल रहे ऑटो सेक्टर में बिक्री के आंकड़े पर कोरोना ने भले ही ग्रहण लगा दिया हो, लेकिन अनलॉक-1 एक बार फिर उम्मीद लेकर आया है। सोशल डिस्टेंसिंग के चलते लोग खुद की कार से सफर को सुरक्षित मानकर ऑनलाइन पोर्टल पर कारों के मॉडल और कीमत को देखकर बुकिंग कर रहे हैं। देश की तीन बड़ी कार कंपनियों, मारूति सुजुकी, हुंदै और महिंद्र एंड महिंद्रा की बुकिंग की है। बुकिंग को लेकर कस्टमर्स के लगातार आ रहे कॉल्स को ध्यान में रखकर कार कंपनियों ने अपने हॉट मॉडल्स की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने अपनी लोकप्रिय सेडान कार ‘सिविक’ के बीएस-6 डीजल मॉडल की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं, हुंदै मोटर इंडिया ने कहा है कि उसकी क्रेटा के नए संस्करण की बुकिंग 30,000 को पार कर चुकी है। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में टू-वीलर्स की बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद है। सर्वे के अनुसार, कार के शौकीन फिर बाजार में आ रहे हैं। पुरानी कारों के 99 प्रतिशत ग्राहक वापस बाजार में आ चुके हैं, जबकि 77 प्रतिशत ग्राहक अपनी पसंद की नई कार को सर्च कर रहे हैं।जानकारों का कहना है कि प्री, मिड और पोस्ट लॉकडाउन में कार की ट्रैफिक पर सभी सेगमेंट में असर दिखा, लेकिन नई कार और पुरानी कारों का बिजनेस अब थोड़ा-थोड़ा सुधर रहा है। लोग तेजी से सर्च कर रहे हैं। स्टडी के मुताबिक, ऑरेंज और ग्रीन जोन से नई कार के लिए ट्रैफिक आ रहा है। इसमें 84 प्रतिशत की रिकवरी इन जोन से दिख रही है। हालांकि रेड जोन से यह रिकवरी 58 प्रतिशत की दिख रही है। हालांकि ग्रीन और ऑरेंज जोन में इसमें मजबूत सुधार दिखा है।
लोगों के उत्साह को देखकर मारुति सुजुकी इंडिया ने सेलेरियो का बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुकूल एस-सीएनजी मॉडल लांच किया है। मारुति सुजुकी के शशांक श्रीवास्तव ने कहा,बीएस-6 एस-सीएनजी संस्करण के साथ इसकी लोकप्रियता और बढ़ेगी। यह वाहन एक किलो सीएनजी में 30.47 किलोमीटर दौड़ेगा। अनलॉक होने के बाद कंपनियां लगातार अपने नए मॉडल भी लांच कर रही हैं।वहीं हुंदै क्रेटा की बुकिंग 30 हजार के पार जाने की वजह पूछने पर कंपनी के सेल्स व सर्विस डायरेक्टर तरुण गर्ग ने कहा, ‘क्रेटा के नए संस्करण में कई ऐसी बातें थीं, जो इससे पहले इस श्रेणी की किसी कार में नहीं थी।इसकारण बाजार ने इस हाथो-हाथ लिया।’अच्छे प्रतिसाद को ध्यान में रखकर होंडा ने अपने सिविक के बीएस-6 डीजल मॉडल की प्री-बुकिंग शुरू कर ही है। वहीं, ई-स्कूटर की भी लॉन्चिंग होने लगी है। एंप्री इलेक्ट्रिक वीकल्स ने भी अपना ई-स्कूटर मैग्नस प्रो पेश किया है।