ग्रैंड आई10 नियोस हुई 5 से 20 हजार तक महंगी

नई दिल्ली । कार बनाने वाली कंपनी ह्यूंदै ने अपनी ग्रैंड आई10 नियोस कार महंगी कर दी है। ग्रैंड आई10 नियोस के दाम में वेरियंट के आधार पर 5 हजार से 20 हजार रुपये तक का इजाफा हुआ है। पहले इस कार की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये थी। अब इसके दाम 5.06 लाख से 8.29 लाख रुपये के बीच हो गए हैं। ह्यूंदै ने कीमत में इजाफे के अलावा ग्रैंड आई10 नियोस के स्पेसिफिकेशन्स या फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, कंपनी ने कार के डीजल मॉडल में एक नया वेरियंट स्पाेटज- मैन्युअल शामिल कर दिया है, जबकि पहले डीजल मॉडल में स्पाटज वेरियंट सिर्फ एएमटी गियरबॉक्स के साथ मौजूद था। ग्रैंड आई10 नियोस में मिलने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83एचपी की पावर, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 100एचपी की पावर और 1.2-लीटर डीजल इंजन 75 एचपी की पावर देता है। सीएनजी वेरियंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है। सीएनजी मोड में यह इंजन 69एचपी की पावर देता है। ह्यूंदै की इस कार के 1.2-लीटर पेट्रोल मॉडल की कीमत अब 5.06 लाख से 7.69 लाख रुपये के बीच है। डीजल मॉडल के दाम 7 लाख से 8.29 लाख रुपये तक हैं। टर्बो पेट्रोल इंजन सिर्फ एक वेरियंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 7.70 लाख रुपये है। सीएनजी दो वेरियंट में है, जिनकी कीमत 6.64 लाख और 7.18 लाख रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की है। ह्यूंदै ने ग्रैंड आई10 नियोस का टर्बो ड्यूल-टोन वेरियंट बंद कर दिया है, जिसके बाद अब यह कुल 15 वेरियंट में मौजूद है। यह कार दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। ग्रैंड आई10 नियोस सीएनजी वेरियंट में भी उपलब्ध है।

शेयर करें