मुंबई । बॉलीवुड में उभरते अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कई हस्तियों को जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। क्या आलिया, क्या सोनम सभी को निशाने पर लिया जा रहा है। इस सब में आलिया भट्ट की मां और अभिनेत्री सोनी राजदान को भी घसीटा गया है। लेकिन अब इस ट्रोलिंग से बचने के लिए सोनी राजदान ने बड़ा कदम उठाया है। सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है कि उन्होंने अपना कमेंट सेक्शन बंद कर लिया है। वो लिखती हैं- मुझे आप सभी से बात करना और आपके फीडबैक पसंद आते थे। लेकिन अब मुझे मेरा कमेंट सेक्शन बंद करना पड़ रहा है क्योंकि मुझे बेवजह गालियां दी जा रही हैं। बस उन लोगों को अपमानित किया जा रहा है जिनसे ईष्या है। या क्या पता किसी ने इन्हें ऐसा करने के लिए कहा हो। जिंदगी में पर्दे के पीछे कई जंग चलती हैं जिनके बारे में शायद किसी को ना पता हो। वैसे मैं आप सभी के कमेंट जल्द देखने की उम्मीद करती हूं, बस ये लोग जो बेवजह नफरत फैला रहे हैं उन्हें कोई दूसरा टारगेट मिल जाए। मैं आप सभी से प्यार करती हूं और आपको मिस करूंगी। वैसे सोनी राजदान से पहले आलिया भट्ट ने भी सोशल मीडिया पर कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया था। सुशांत के निधन के बाद से उन्हें ट्रोल किया जा रहा था। उनकी पुरानी वीडियोज को वायरल कर निशाना साधा जा रहा था। इसकी वजह से सोनी राजदान भी ट्रोलिंग का शिकार हो रही थीं। लेकिन अब इस सब से बचने के लिए दोनों ने अपना कमेंट सेक्शन ही बंद कर दिया है। मालूम हो कि सोशल मीडिया पर सुशांत के निधन के बाद कई सेलेब्स के वीडियो वायरल हुए थे। सोशल मीडिया यूजर्स ने इल्जाम लगाया कि इन वीडियोज में सुशांत का मजाक बनाया जा रहा है और उन्हें छोटा दिखाने की कोशिश हो रही है। वीडियोज को देख फैन्स काफी नाराज हो गए थे और सोशल मीडिया पर ये ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हो गया था।