मुड़ियाडीह में आयोजित गुरु घासीदास जयंती मे सामाजिक पदाधिकारी हुए शामिल
महासमुंद : मुडियाडीह में गुरु घासीदास बाबा जी के जयंती समारोह 20 दिसंबर को रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि दिनेश बंजारे प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज व अध्यक्षता समाज के जिलाध्यक्ष दाऊ विजय बंजारे, विशिष्ट अतिथि रेखराज बघेल जिला सचिव,विजय मिर्चें जिला प्रवक्ता, चित्र कुमार भारती ब्लाक अध्यक्ष व महेंद्र बंजारे व समाज के भंडारी साटीदार उपस्थिति में मनाया गया।
जैतखाम में पुजा अर्चना पश्चात मुख्य अतिथि दिनेश बंजारे ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज अब गुरु घासीदास बाबा के बताए मार्ग पर चलकर संगठित तरीके से शिक्षा व रोजगार व्यापार व्यवसाय की ओर बढ़ रही है। हालांकि इस पर और अधिक जागरूक होकर कार्य करने की जरूरत है। समाज के साथ किसी प्रकार की अन्याय अत्याचार पर हमें एकजुट होकर संवैधानिक तरीके से सबक सिखाने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष दाऊ विजय बंजारे व जिला सचिव रेखराज बघेल ने गुरु घासीदास बाबा के बताए मार्ग पर सर्वप्रथम हमारे पदाधिकारियों व पंथी भजन कलाकारों को स्वयं आत्मसात करने की जरूरत है, जिससे प्रेरणा लेकर समाज के अन्य लोग भी आत्मसात करेंगे। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समाज के द्वारा जरुरत मंद बच्चों को हर संभव मदद करने की बात कहते हुए गांव गांव में सामाजिक सम्पर्क अभियान चलाने की जानकारी दिया। साथ ही समाज के लोगों से संगठित होकर रहने की अपील किया।
बालिका पंथी टोली धनसुली के द्वारा पंथी भजन के माध्यम से गुरु घासीदास बाबा जी के उपदेशों का बताया।