पाटन। पाटन ब्लॉक के दो सरपंच पद एवं चार पंच पद रिक्त है । इसके लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन दाखिले का काम शुरू हो गया है। जनपद पंचायत पाटन में नामांकन जमा लिया जा रहा है। ग्राम पंचायत धौराभाठा एवं ग्राम पंचायत तुलसी में सरपंच पद के लिए उपचुनाव होना है ।जिसके लिए 9 जनवरी को मतदान होगा। वही नामांकन दाखिले का अंतिम तिथि 23 दिसंबर है। इसके अलावा पंच पद के लिए ग्राम पंचायत परसाही के वार्ड क्रमांक 10, ग्राम पंचायत कुम्हली के वार्ड क्रमांक 2, ग्राम पंचायत देमार के वार्ड क्रमांक 8 एवं ग्राम पंचायत को कोपेडिह के वार्ड क्रमांक सात में पंच पद रिक्त है। जहां पर उपचुनाव होना है । अभी तक नामांकन दाखिले हुवे है उसके अनुसार ग्राम पंचायत धौराभाठा में एक नामांकन दाखिल हुआ है जिसमें श्रीमती बिंदेश्वरी मेश्राम ने सरपंच पद के लिए नामांकन जमा किया है ।ग्राम पंचायत तुलसी में पूर्व सरपंच रामचंद्र निषाद ने सरपंच चुनाव लड़ने नामांकन दाखिल किया। है बता दें कि दोनों ही ग्राम पंचायत में पंचों के द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है। इसके अलावा ग्राम पंचायत परसाही के वार्ड क्रमांक 10 में पंच पद के लिए तीन नामांकन अभी तक जमा हुए हैं जिसमें से एक नामांकन पूर्व सरपंच मेला राम साहू का भी है। इसके अलावा पारस मणि एवं वीर सिंह ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। ग्राम पंचायत कोपेडीह के वार्ड क्रमांक 7 में देसू सारंग ने नामांकन दाखिल किया है।कुम्हाली ओर दैमार के रिक्त पद के लिए अभी तक एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार प्रकाश सोनी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर मुकेश सोनी है । वही नामांकन जमा लेने वालों में राजेंद्र ठाकुर करारोपण अधिकारी, पंचायत निरीक्षक सी एल भुवार्य, एवं जस्सू वर्मा सहायक का विशेष सहयोग मिल रहा है।