मुंबई । इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है। समीर गहलौत ने कंपनी के एक्युकेटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। अब उनको कंपनी का नान-एक्जीक्यूटिव, नान-इनडिपेंडेन्ट डायरेक्टर नामित किया गया है। अब समीर गहलौत एक दूसरी लिस्टेड कंपनी इंडिया वेंचर्स के सीईओ का पदभार संभाल लिया है। समीर गहलौत इंडिया वेंचर्स के प्रोमोटर भी हैं। गहलौत के इस्तीफें के बाद अब आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर एस एस मुंदरा तत्काल प्रभाव से कंपनी के नान एक्जुकेटिव चेयरमैन बने हैं। कंपनी ने कहा है कि गहलौत ने आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर एसएस मुंदरा का नाम प्रस्तावित किया। मुंदरा नें अपने 4 दशकों के कार्यकाल में कई बड़ी संस्थाओं में अलग-अलग पदों पर कार्य किया है। एस एस मुंदरा ने बैंक ऑफ बड़ोदा के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, बैंक ऑफ बड़ोदा के यूरोपियन ऑपरेशन के चीफ एक्जीक्यूटिव जैसे पदों पर काम किया है। एसएस मुंदरा जुलाई 2017 तक आरबीआई के डेप्युटी गवर्नर रहे हैं।