दंतेवाड़ा : कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन के मार्गदर्शन में जिले के 143 पंचायत एवं 220 ग्राम में गंदगी मुक्त अभियान सप्ताह प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत आज 13 अगस्त को स्कूली बच्चों के लिए स्वच्छ चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोरोना वायरस के चलते यह प्रतियोगिता घर में रहकर कराया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से अपने गांव, घर को स्वच्छ रखने का संदेश छोटे-छोटे स्कूली छात्रों के द्वारा दिया गया। साथ ही स्व-सहायता समूह के दीदियों के द्वारा स्वच्छता दीवार लेखन, एवं चार प्रकार के वॉल पेंटिंग करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया।