धोनी बिना किसी घबराहट के दबाव से निपटते हैं : ब्रावो

चेन्नई । वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह कठिन हालातों में बिना किसी घबराहट के दबाव से निपटने में महारथी रहे हैं। धोनी ने हाल ही में खेल को अलविदा कह दिया था। ब्रावो ने भी इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स में धोनी की कप्तानी में खेला है। ब्रावो ने कहा, धोनी हमेशा खिलाडिय़ों को भरोसा दिलाते हैं जिससे उनका मनोबल बढ़ता है। वह हमेशा खिलाडिय़ों के कप्तान रहे हैं और उन्होंने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन किया है। धोनी के संन्यास के बारे में ब्रावो ने कहा कि ऐसा तो एक दिन होना ही था। साथ ही कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि उसकी अपनी योजना है। उसके प्रशंसक और क्रिकेटप्रेमी होने के नाते हम सभी चाहते कि वह लंबे समय तक खेलते रहें पर सच्चाई यह है कि हम सभी को कभी न कभी खेल छोडऩा ही होता है।

शेयर करें