आईपीएल में हर भूमिका निभाने तैयार हैं रहाणे

मुम्बई । बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हर प्रकार की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल रहाणे के लिये शीर्ष क्रम में जगह बनाना कठिन होगा क्योंकि टीम में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाज हैं जिनके बाद श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमेयर और ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिये उतर सकते हैं। ऐसे में जब रहाणे ने कहा कि उन्होंने किस प्रकार की भूमिका निभानी होगी यह अभ्यास सत्र के बाद ही पता चलेगा। रहाणे ने कहा, ‘‘मैंने अपने पूरे करियर के दौरान पारी की शुरुआत की है और इसका आनंद उठाया है। इस बार यह पूरी तरह से टीम प्रबंधन पर निर्भर करेगा कि वह टीम में मुझे क्या भूमिका देना चाहते हैं। मैं हर भूमिका में अपना सौ फिसदी योगदान दूंगा।’’ रहाणे ने कहा कि वह फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए भी तैयार हैं। रहाणे ने कहा, ‘‘अगर मुझे नंबर पांच या छह पर बल्लेबाजी के लिये कहा जाता है तो निश्चित तौर पर ऐसा करना चाहूंगा क्योंकि यह मेरे लिये नयी भूमिका होगी और इससे मुझे अपना खेल को विस्तार देने में मदद मिलेगी। ’’

शेयर करें