2024 चुनाव में कांग्रेस की बागडोर राहुल गांधी के हाथ न रहे, पत्र में जताई गई संभावना

लगातार दो राष्ट्रीय चुनावों में असफलता के बाद कांग्रेस पार्टी में दोबारा जान फूंकने के लिए राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) बढ़िया विकल्प नहीं हो सकते हैं। पार्टी के 23 दिग्गजों में से एक ने पत्र में यह लिखा है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भेजने वाले कांग्रेस के पुराने और दिग्गज नेताओं के समूह ने राहुल गांधी के नाम पर संशय जताया है।
दरअसल, पार्टी नेताओं की ओर से सोनिया गांधी को पत्र लिखने के बाद पार्टी की अंदरुनी कलह खुलकर सामने आ गई है। पत्र लिखने वाले नेताओं में शामिल एक नेता का कहना है कि एक के बाद एक चुनावों में हार के बाद पार्टी को पुनर्जीवित करने का जिम्मा उठाने के लिए राहुल गांधी उपयुक्त नहीं हैं। बता दें कि हाल के कुछ दिनों में कांग्रेस नेताओं का एक समूह राहुल गांधी को दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनाने के पक्ष में है।
कांग्रेस नेता संदीप तंवर ने राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग करते हुए खून से पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सोनिया गांधी से राहुल को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की। अपने खून से लिखे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने अपने खून-पसीने से पार्टी को सींचा है। बुरे समय में सड़क से संसद तक जनता की आवाज उठाई है। ऐसे में राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष न बनाना पार्टी हित में नहीं होगा।

शेयर करें