बैंकों में सरकारी नीतियों के विरोध में हडताल कल

भोपाल । सरकारी नीतियों के विरोध में राष्ट्रीयक्रत बैंकों में कल (8 जनवरी) को हड़ताल रहेगी।बैंकिंग सेक्‍टर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 8 जनवरी को हड़ताल का फैसला किया है। ऐसी स्थिति में ग्राहकों का लेनदेन का काम प्रभावित हो सकता है। परेशानी से बचने बैंकों से जुडे जरुरी काम आज ही निपटा ले तो बेहतर रहेगा। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के एक नेता ने बताया कि इस हड़ताल का समर्थन 10 यूनियन कर रही हैं। आल इंडिया बैंक इम्पलाइज यूनियन के महासचिव सीएच वेकंटचलम के अनुसार इस हड़ताल का मुद्दा सरकार की नीतियों का विरोध है। इस विरोध के चलते रोजगार के नए अवसर पैदा करने, श्रम कानूनों में संशोधन पर रोक लगाने और जॉब सिक्‍योरिटी संबंधी मांगें रखी जाएंगी।  वेकंटचलम के मुताबिक इस हड़ताल में बैंकिंग सेक्‍टर से जुड़ी प्रमुख यूनियनें शामिल होंगी। इनमें एआईबीईए, एआईबीओए, बीईएफआई, आईएनबीईएफ और आईएनबीओसी आदि यूनियनों के नाम प्रमुख हैं। उनका कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक के कर्मचारी भी इस हड़ताल में भागेदारी करेंगे। इन यूनियनों के अलावा सहकारी बैंक, एलआईसी, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सहित बीमा क्षेत्र के अन्‍य कर्मचारी भी हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं। लगभग तीन महीने पहले सरकार ने बैंकों के विलय की घोषणा की थी।  उनका कहना है कि इससे बैंकिंग क्षेत्र में लोगों की नौकरी असुरक्षित हो जाएगा।केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 बैंकों के विलय का ऐलान करते हुए कहा था कि इसके बाद 4 नए बैंक वजूद में आएंगे। इलाहाबाद बैंक, सिंडिकेट बैंक, आंध्रा बैंक, कार्पोरेशन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का वजूद नहीं रहेगा। सरकार की इस घोषणा के बाद से ही बैंक यूनियंस इसका विरोध कर रही हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *