गरियाबंद जिले के जलाशय लबालब

गरियाबंद । बीते सप्ताह में पांच दिनों तक लगातार हुए बारिश से पूरा जिला तरबतर हो चुका है इस अनवरत बारिश के चलते सभी नदी नाले और तालाब उफान पर है ,और ये बारिश एक दिन पूर्व ही थमी है लेकिन हुए लगातार बारिश के प्रकोप को अब लोगो के द्वारा तलाश किया जा रहा ,जिसमे कई कच्चे मकान ढह गई तो कुछ बांध ऐसे है जिसमे औषत से ज्यादा पानी भर गया है ,जिसके चलते उस बांध के किनारे बसने वाले गाँव के लोगो को प्रशासन के द्वारा अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है ,ऐसा ही एक बांध कुबदा है जिसमे औषत से ज्यादा पानी भरा हुए है उसके आसपास 15 से 29 गाँव है जिन्हें सतर्क रहने की समझाइस दिया गया है । वही पांच दिनों तक क्षेत्र में हुए लगातार बरसात के चलते कई गांव के सम्पर्क दो दिनों तक मुख्यालय से टूटा रहा । और अब पानी गिरना बंद होने के बाद जलाशय और नदी नाले पानी से लबालब भरे पड़े है और जलाशय के उलट से पानी के निकासी हो रही है ,जिसके चलते तौरेगा जलाशय में मछली ठेकेदार परेशान हो रहै है ,ज्ञात हो कि पांडुका के समीप तौरेगा जलाशय को मछली ठेकेदार द्वारा मछली पालन के लिए लिया गया है ,वही अत्यधिक बरसात होने के चलते उस बांध का पानी उलट की ओर से नदी नालों तक पहुच रहा है और उस उलट के पानी से ठेकेदार द्वारा डाले गए मछली जो अब बड़ी हो चुकी है वे भी निकल जाए रहा है जिसके चलते मछली ठेकेदार को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है ।

शेयर करें