स्टोइनिस को मिल सकता है फिनिशर बनने का अवसर : कमिंस

साउथम्पटन । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उपकप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को फिनिशर की भूमिका के लिए तैयार किया जा सकता है। ऐसे में उन्हें लंबे समय तक के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में स्टोइनिस ने 18 गेंद में नाबाद 23 बनाये थे पर वह टीम को जीत नहीं दिला पाये। स्टोइनिस ने बिग बैश लीग में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स की ओर से 705 रन बनाये थे। कमिंस ने कहा ,‘‘ हमने इस बारे में बात की है। स्टोइनिस घरेलू स्पर्धाओं के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।’’उन्होंने कहा ,‘‘ किसी भी क्रिकेट टीम में मध्यक्रम में बल्लेबाजी सबसे कठिन है। यही वजह है कि हमने इन्हें मौका देने का फैसला किया है।’’ हम चाहते हैं कि वह भी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तरह सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बनें हालांकि हम जानते हैं कि यह इतना आसान नहीं है कयोंकि एकदम से कोई चमत्कार नहीं हो सकता पर हमें सभी खिलाड़ियों की भूमिका पता है और हमें उन पर भरोसा जताना होगा।’’ कमिंस ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण दर्शकों के बिना हो रहे मुकाबलों में प्रशंसकों की कमी सभी को खल रही है पर इससे खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावित नहीं होता।

शेयर करें