सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की खूबियों के बारे में बताया है। फिंच का का मानना है कि विराट और स्मिथ में बहुत कुछ समानताएं है, ठीक उसी तरह जिस तरह सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग में थीं। फिंच ने कहा, ”हर खिलाड़ी की कुछ खराब सीरीज होती हैं, पर अपवादस्वरूप ही आप कोहली और स्मिथ की लगातार दो खराब सीरीज देख पायें। इसी तरह पोंटिंग और सचिन की भी दो खराब सीरीज आपको नहीं मिलेंगी।” उन्होंने कहा, ”भारत के लिए खेलना और कप्तान के रूप में खेलना दोनों के अपने दबाव हैं, पर इसके बाद भी विराट पिछले कुछ सालों से जिस तरह निरंतरता से प्रदर्शन कर रहे हैं, वह तारीफ के योग्य है।”महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभालने के बाद से ही विराट तीनों प्रारुपों में कप्तान हैं। फिंच ने कहा, ”धोनी से कप्तानी संभालने के बाद कोहली से बहुत ज्यादा उम्मीदें थी, सबसे अच्छी बात है कि कोहली इन अपेक्षाओं पर खरे उतरे। कोहली तीनों प्रारुपों में निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। वह टेस्ट, एकदिवसीय और टी-20 तीनों प्रारुपों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यही बात उन्हें ऑल टाइम ग्रेट बनाती है।”विराट ने तीनों प्रारुपों में 50 से ज्यादा के औसत से रन बनाये हैं। विराट और स्मिथ के बीच मैदान पर काफी प्रतिद्वंद्विता भी देखने को मिली है। वहीं, दूसरी तरफ स्मिथ को भी आधुनिक क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाजों में एक माना जाता है।