सुशांत केस में रिया पर लटकी है गिरफ्तारी की तलवार

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स कनेक्शन मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एनसीबी लगातार गिरफ्तारी और पूछताछ कर रही है। ने सुशांत सिंह की मौत मामले में मुख्य संदिग्ध रिया चक्रवर्ती से रविवार को करीब छह घंटे तक पूछताछ की। आज फिर यानी एनसीबी ने रिया को बुलाया है और पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि एनसीबी के पास सवालों की लंबी फेहरिस्त है, जिसका जवाब अब तक रिया पूरी तरह से नहीं दे पाई हैं, यही वजह है कि आज भी उनसे पूछताछ होगी। उधर सीबीआई ने भी कूपर अस्पताल में सुशांत के शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई, एनसीबी और ईडी जांच कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं इस मामले से जुड़े सारे अपडेट्स रिया चक्रवर्ती (28) रविवार दोपहर 12 बजे पुलिसकर्मियों के साथ बल्लार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी कार्यालय पहुंची और शाम करीब छह बजे वहां से निकलीं। वहां से निकलते समय रिया के साथ पुलिसकर्मी मौजूद थे। एनसीबी उप महानिदेशक दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र रिया को आज की ही तरह सोमवार को फिर से पूछताछ करने और उनका बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा।सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में आधिकारिक रूप से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिया ने स्वीकार किया है कि वह मादक पदार्थों का सेवन खुद नहीं करती थीं, बल्कि सुशांत के लिए रखती थीं। इसके साथ ही केन्द्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई की एक टीम भी रविवार को कूपर अस्पताल पहुंची और वहां सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की। इससे पहले रविवार सुबह, शनिवार को गिरफ्तार किए गए सुशांत सिंह के घर काम करने वाले उनके सहायक दीपेश सावंत को नौ सितंबर तक एनसीबी हिरासत में भेज दिया गया है। सावंत को दिन भर हुई पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। उसे रविवार सुबह एनसीबी अदालत में पेश किया गया, जहां उसे नौ सितंबर तक एनसीबी हिरासत में भेजने का निदेश दिया गया। इसके साथ ही इस मामले में एनसीबी अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में सबसे प्रमुख संदिग्ध रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक तथा सुशांत के घर प्रबंधक सैमुअल मिरांडा को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। रिया के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल सेवानिवृत इंद्रजीत ने अपने पुत्र शौविक की गिरफ्तारी पर गुस्से और निराशा भरी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘भारत को बधाई, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मुझे यकीन है कि अगली बारी मेरी बेटी की है और मुझे नहीं पता कि उसके बाद कौन है। आपने एक मध्यम वगीर्य परिवार को पूरी तरह से बबार्द कर दिया है। लेकिन निश्चित रूप से न्याय के लिए सब कुछ उचित है।

शेयर करें