कॉमेडी को प्राथमिकता देते शरमन जोशी

अभिनेता शरमन जोशी कॉमेडी को प्राथमिकता देते हैं। दरअसल, ओटीटी पर कॉमेडी वाले कंटेंट की अधिकता नहीं है। उन्होंने बताया कि “फिलहाल कॉमेडी ही मेरी प्राथमिकता है। मैं अपनी फिल्मों के माध्यम से लोगों को हंसाना चाहता हूं। इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान मैंने महसूस किया कि ओटीटी पर मुश्किल से ही कॉमेडी वाले शोज या फिल्में हैं। सिर्फ कुछ पुरानी फिल्में और शोज देखने को मिल रहे हैं। मैंने देखने के लिए इन्हें ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन कुछ नया रोमांचक हाथ ही नहीं लगा, तब जाकर मैंने ‘फ्रेंड्स’ को ही दोबारा देखना शुरू किया इसलिए मुझे लगता है कि कॉमेडी पर अधिक से अधिक काम होना चाहिए।” दरअसल, ओटीटी पर थ्रिलर शैली की परियोजनाएं जरूरत से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि “शुरुआत में इन्हें देखने में काफी मजा आता था। इनमें से कुछ काफी बेहतरीन अंदाज में बनाई गई हैं, लेकिन मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि वेब स्पेस में थ्रिलर जरूरत से कहीं ज्यादा हैं।

शेयर करें