लॉस एंजेलिस.अभिनेता ब्रेड पिट को क्वेंटिन टारांटिनो की वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का खिताब मिला है. रविवार 5 जनवरी की रात अभिनेता ने सपोर्टिग रोल इन एनी मोशन पिक्चर अवॉर्ड को अपने नाम किया. यह अवॉर्ड उन्हें स्टंटमैन क्लिफ बूथ के किरदार के लिए मिला. यह उनका तीसरा गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड है.
पिट ने अवॉर्ड लेने के दौरान अपने भाषण में कहा, हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन का शुक्रिया. अवॉर्ड लेने के दौरान दर्शकों ने पिट के लिए खड़े होकर तालियां बजाई. इस दौरान अभिनेता ने कहा, हैंक्स और पासिनो सहित उनके प्रेरणादायक कलाकारों के साथ नामांकित होना उनके लिए सम्मान की बात है.