आईसीसी टूर्नामेंट जीतने मध्यक्रम को करना होगा बेहतर प्रदर्शन : विराट

गुवाहाटी । टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि दो या तीन खिलाड़ियों के बल पर ही किसी आईसीसी टूर्नामेंट को जीतना संभव नहीं है। इसके लिए मध्यक्रम को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। पिछले कुछ समय में देखने में आया है कि शीर्ष क्रम के असफल होने की हालत में टीम का मध्य क्रम लड़खड़ा जाता है। विराट ने कहा कि हमें ऐसा बल्लेबाजी क्रम बनाना है जिसमें छठे या सातवें नंबर तक के बल्लेबाज मैच जिताने की क्षमता रखते हों। यह बल्लेबाजी क्रम दो या तीन खिलाड़ियों पर आधारित नहीं रहेगा। इसलिए हमारा मुख्य ध्यान खिलाड़ियों को ऐसे हालात की जानकारी देना है और उनसे इस स्थिति में निडर होकर मैच विजेता बनने की उम्मीद करना है.’मध्यक्रम में युवा श्रेयस अय्यर ने अपनी वापसी के बाद से अच्छा प्रदर्शन किया है पर दबाव की परिस्थितियों में उनकी परीक्षा होना बाकि है। वहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के खेल में निरंतरता का आभाव नजर आता है पर कप्तान ने कहा कि अगली कुछ श्रृंखलाएं देखने के बाद ही यह तय होगा कि दबाव भरे हालात में कौन अच्छा प्रदर्शन करता है। ठीक इसी प्रकार गेंदबाजी में युवा नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर के लिए अच्छा अवसर है उन्हें भी अवसरों का लाभ उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से पहले अपने को साबित करना होगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *