केप टाउन । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 28 वीं बार एक ही पारी में पांच से अधिक विकेट लेने का कारनामा कर इस मामले में दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम और भारतीय स्पिनर आर अश्विन को पीछे छोड़ दिया है। बॉथम और अश्विन ने 27 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन 40 रन देकर पांच विकेट लिए। इसी के साथ ही एंडरसन अब एक पारी में सबसे अधिक पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट में सबसे अधिक 67 बार पारी में पांच विकेट लेने का विश्व रेकॉर्ड है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न 37, न्यू जीलैंड के रिचर्ड हेडली 36, भारत के अनिल कुंबले 35 हैं।