ऋषभ कब तक फिट होंगे कह नहीं सकते : श्रेयस

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कब तक फिट हो जाएंगे इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। ऋषभ के न होने से दिल्ली कैपिटल्स की टीम को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। मुम्बई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में टीम को ऋषभ की कमी महसूस हुई और वह अंतिम ओवरों में तेजी से रन नहीं बना पायी। यह विकेटकीपर बल्लेबाज हेमस्ट्रिंग की चोट के कारण अंतिम ग्यारह का हिस्सा नहीं था।
अय्यर ने ऋषभ की चोट और उनकी टीम में वापसी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हमको उनकी वापसी का कोई अनुमान नहीं है, डॉक्टर ने उन्हें एक सप्ताह के आराम के लिए कहा है और हम उम्मीद करते हैं कि वो इसके बाद शानदार वापसी करेंगे।’ दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए ऋषभ का अगले कुछ मैचों के लिए उपलब्ध ना होना टीम के लिए बुरी खबर है। इस बल्लेबाज ने निचले क्रम में आकर अबतक इस सत्र में काफी बढ़िया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। खासतौर पर वह आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बटोरने में कामयाब रहे हैं।

शेयर करें