लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे जावेद मियांदाद देश में क्रिकेट के भविष्य को लेकर आशंकित हैं। मियांदाद के अनुसार जमीनी स्तर पर खेल का आधार ही ठीक नहीं है और अब घरेलू क्रिकेट में यहां जो हो रहा है वैसा दुनिया में कहीं भी नहीं हो रहा है। मियांदाद ने कहा, “मैं पाक क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कामकाज में दखल नहीं देना चाहता। बोर्ड जो कुछ कर रहा है, उसे जरुरत पड़ने पर जायज या नाजायज ठहरा देगा। मैं सिर्फ यही आशा करता हूं कि सब कुछ अच्छा हो।” मियांदाद ने आगे कहा, “गत 20 साल में हमारे देश में क्रिकेट को लेकर काफी कुछ बदला है। अभी जिस तरह की क्रिकेट हो रही है, वैसी कभी नहीं थी। पूरी दुनिया में आधारशिला में कभी बदलाव नहीं किया जाता पर दुख की बात है कि हमारे देश में ऐसा हो रहा है।”